2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट इस बार अबु धाबी और दुबई में खेला जाएगा. इस बार इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इसके आगाज से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं. खैर, यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा.
स्पोर्ट्स हर्निया से ग्रसित हैं सूर्यकुमार यादव
बता दें कि सूर्यकुमार यादव को स्पोर्ट्स हर्निया है. इसके इलाज के लिए सूर्या कुछ दिन पहले इंग्लैंड भी गए थे. इसी वजह से यह सवाल उठ रहा है कि 2025 एशिया कप में टीम इंडिया को लीड कौन करेगा? बता दें कि सूर्यकुमार की इंजरी पर ताजा अपडेट आ गया है.
सूर्यकुमार यादव ही होंगे भारत के कप्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव ही 2025 एशिया कप में टीम इंडिया को लीड करेंगे. सूर्या की इंजरी पर अपडेट आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अगले दो हफ्ते में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. सूर्या जल्द ही क्रिकेट की प्रैक्टिस भी शुरू कर देंगे. साथ ही यह भी कंफर्म है कि 2025 एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे.
इस दिन एशिया कप के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
बता दें कि 2025 एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा. वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो कि रिपोर्ट अनुसार भारतीय स्क्वाड सितंबर महीने के पहले हफ्ते में यूएई के लिए रवाना होगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी. 2025 एशिया कप में तीन बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है, लेकिन ऐसा तब होगा, जब दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को लीग स्टेज में होगा और फिर दूसरा मुकाबला सुपर-4 में खेला जाएगा.
2025 एशिया कप में कौन होगा भारतीय कप्तान? सूर्यकुमार यादव हैं चोटिल; 9 सितंबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज
1