2025 में अमीर बना सकते हैं आपके पुराने iPhones! जानें किस मॉडल की भारत में कितनी मिल रही कीमत

by Carbonmedia
()

Old iPhones: अगर आपके पास पुराने iPhone मॉडल्स अब भी सुरक्षित रखे हुए हैं, तो यह वक्त है उन्हें संभाल कर रखने का क्योंकि वो आपकी किस्मत बदल सकते हैं. जैसे-जैसे Apple की नई iPhone 16 सीरीज़ लोकप्रिय हो रही है, कई लोग पुराने मॉडल्स को अपग्रेड कर रहे हैं. ऐसे में कुछ पुराने iPhones अब “विंटेज” या “कलेक्टर्स आइटम” की कैटेगरी में आ चुके हैं जिनकी कीमत लाखों में पहुंच रही है. दुनिया भर में ऐसे कलेक्टर्स हैं जो इन खास iPhone यूनिट्स के लिए बड़ी रकम चुकाने को तैयार हैं.
पहला iPhone (2007 – iPhone 2G)
2007 में लॉन्च हुआ पहला iPhone यानी iPhone 2G अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है. हाल ही में इसकी सील्ड 8GB यूनिट की नीलामी करीब ₹1.5 करोड़ में हुई. अगर आपके पास यह मॉडल ओपन स्थिति में भी अच्छी कंडीशन में है तो उसकी कीमत भारत में 50,000 से 2 लाख रुपये तक हो सकती है.
iPhone 3G (2008)
हालांकि यह पहले iPhone जितना रेयर नहीं है, लेकिन इसका कर्वड बैक और पहली बार ऐप स्टोर की शुरुआत इसे एक खास पहचान देता है. अच्छी हालत में यह मॉडल कलेक्टर्स के लिए काफी आकर्षक है. इस फोन को 50 हजार रुपये तक बेचा जा सकता है.
iPhone 4 (2010 – स्टीव जॉब्स युग की पहचान)
ग्लास बॉडी और Retina डिस्प्ले के साथ आया iPhone 4 Apple के डिज़ाइन में बड़ा बदलाव लाया था. यह मॉडल आज भी स्टाइल और क्लास का प्रतीक माना जाता है. लिमिटेड एडिशन या मिंट कंडीशन में इसकी कीमत अच्छी खासी हो सकती है. इस फोन की अनुमानित कीमत 15 हजार से 75 हजार रुपये तक हो सकती है.
iPhone 5 (2012 – स्टीव जॉब्स का आखिरी ड्रीम)
यह आखिरी iPhone था जिसे स्टीव जॉब्स ने डिज़ाइन में मार्गदर्शन दिया था. यह मॉडल इतिहास से जुड़ा है और इस वजह से कई कलेक्टर्स इसे इमोशनल वैल्यू के रूप में खरीदना चाहते हैं. इस फोन की अनुमानित कीमत 15 से 35 हजार रुपये तक हो सकती है.
iPhone SE (पहली पीढ़ी, 2016)
iPhone 5s जैसा लुक, लेकिन अंदर से पावरफुल – पहली जेनरेशन का SE अब एक कल्ट फैनबेस बना रहा है. अगर यह यूनिट सील्ड या बेहतरीन हालत में है, तो आने वाले वर्षों में इसकी कीमत और बढ़ सकती है. अगर आपके पास इन iPhones में से कोई भी यूनिट सील्ड पैक में है तो उसे कभी न खोलें. ऐसी यूनिट्स की नीलामी में कीमतें आसमान छूती हैं. कलेक्टर्स और ऑक्शन हाउस सील्ड प्रोडक्ट्स के लिए भारी प्रीमियम देते हैं.
यह भी पढ़ें:
हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल! भारतीय वायुसेना का अगला ‘ब्रह्मास्त्र’ जो दुश्मन को 5500 किमी दूर से हिला देगा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment