साल 2025 आधे से ज्यादा बीत चुका है, फिर भी अभी तक टेस्ट में कोई गेंदबाज 50 तो दूर 40 विकेट भी नहीं ले पाया है. जबकि पिछले साल यानी 2024 में जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैचों में 71 विकेट लिए थे. 2025 की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया, भारत या न्यूजीलैंड से नहीं बल्कि जिम्बाब्वे से है. वहीं जसप्रीत बुमराह इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-10 में भी नहीं हैं.
2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी हैं, जिन्होंने अब तक 9 मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिनके नाम अभी 29 विकेट हैं और नंबर-3 पर भारत के मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने अब तक 6 मैचों में 27 विकेट चटका डाले हैं. इनमें से 23 विकेट सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लिए.
अब तक 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खूंखार तेज गेंदबाज शमार जोसेफ 22 विकेट के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.
ब्लेसिंग मुजरबानी – 36 विकेट
मिचेल स्टार्क – 29 विकेट
मोहम्मद सिराज – 27 विकेट
नाथन लायन – 24 विकेट
शमार जोसेफ – 22 विकेट
जोश टंग – 21 विकेट
पैट कमिंस – 20 विकेट
बेन स्टोक्स – 20 विकेट
ताइजुल इस्लाम – 20 विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा – 20 विकेट
टॉप-10 में भी नहीं जसप्रीत बुमराह
दुनिया में टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-5 में भी नहीं हैं. बुमराह ने अभी तक इस साल 4 टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए हैं. वो 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 13वें स्थान पर हैं. टॉप-10 में मोहम्मद सिराज के अलावा सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा हैं. इस साल सिराज के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिन्होंने अब तक 20 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें:
यो यो टेस्ट अब हुआ पुराना, फिटनेस जांच के इस नए तरीके के आगे फेल पूरी बांग्लादेश टीम; बड़े-बड़े धुरंधर फ्लॉप
न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने डेब्यू टेस्ट में झटके 9 विकेट, रच दिया इतिहास; हासिल किया बड़ा रिकॉर्ड