लॉस एंजिल्स ओलिंपिक 2028 में पूर्व टी-20 वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं। इसका मुख्य कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा ओलिंपिक क्वालिफिकेशन के लिए निर्धारित क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली है। 128 साल बाद 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है, जिसमें पुरुष और महिला वर्गों में टी-20 फॉर्मेट में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका से टॉप-टॉप टीमें होंगी क्वालिफाई
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने ओलिंपिक के लिए क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत एशिया, ओशिनिया, यूरोप, और अफ्रीका की टॉप रैंक वाली टीमें स्वतः क्वालिफाई करेंगी। मेजबान देश होने के नाते अमेरिका (अमेरिका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए) को भी सीधा प्रवेश मिलेगा। इस प्रणाली से वेस्टइंडीज की टीमें भी प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि कैरेबियाई देशों को अमेरिका के साथ एक ही क्षेत्र में रखा गया है। वर्तमान टी-20 रैंकिंग के आधार पर, भारत (एशिया), ऑस्ट्रेलिया (ओशिनिया), ग्रेट ब्रिटेन (यूरोप), और दक्षिण अफ्रीका (अफ्रीका) क्वालिफाई करेंगे। अमेरिका मेजबान के रूप में हिस्सा लेगा। हालांकि, न्यूजीलैंड (वर्तमान में टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर) को ओशिनिया क्षेत्र से ऑस्ट्रेलिया (दूसरे स्थान पर) के सामने क्वालिफाई करने का मौका नहीं मिलेगा। इसी तरह, पाकिस्तान (आठवें स्थान पर) और श्रीलंका (सातवें स्थान पर) को एशिया क्षेत्र से भारत के सामने जगह नहीं मिलेगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की नाराजगी:
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ICC के इस फैसले से नाखुश हैं। हालांकि, इस प्रस्ताव को अभी ICC बोर्ड की औपचारिक मंजूरी मिलनी बाकी है, लेकिन इसे बदलने की संभावना कम है। मेजबान अमेरिका की चुनौतियां:
हैरानी की बात है कि मेजबान होने के बावजूद अमेरिका की भागीदारी भी अनिश्चित है। ओलिंपिक चार्टर के नियमों के अनुसार, अमेरिका को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए यूएस ओलिंपिक और पैरालिंपिक समिति (USOPC) से राष्ट्रीय शासी निकाय (NGB) की मान्यता प्राप्त करनी होगी।
यदि अमेरिका यह मान्यता हासिल करने में विफल रहता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। गौरतलब है कि अमेरिका ने 2024 टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में जगह बनाई थी और ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था। महिला टूर्नामेंट का क्वालिफिकेशन:
महिला टी-20 टूर्नामेंट के लिए क्वालिफिकेशन अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के आधार पर तय होगा। इस तरह, पुरुष और महिला टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी। ओलिंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया
ओलिंपिक में क्रिकेट केवल एक बार शामिल हुआ था। ओलिंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी। इससे पहले क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलिंपिक में शामिल हुआ था। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था। दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था और इसी मैच को फाइनल घोषित कर दिया गया था। __________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी IND vs ENG पांचवां टेस्ट आज से:भारत जीता तो ड्रॉ होगी सीरीज, इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे ओली पोप; बारिश डाल सकती है खलल भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पूरी खबर
2028 ओलिंपिक से बाहर हो सकते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड:ICC की क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली बनी बड़ी बाधा;128 साल बाद ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी
1