संजू सैमसन ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले. वह टीम से अंदर बाहर होते रहे, कभी 1 तो कभी 2 मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. उन्होंने अश्विन के साथ इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए बताया कि कैसे गौतम गंभीर ने उनके करियर को बचाया. उनकी सूर्यकुमार यादव के साथ क्या बातचीत हुई और जब वह गंभीर की कोचिंग में भी फ्लॉप हुए तो कोच ने उनसे क्या कहा और कैसे आत्मविश्वास दिलाया.
गौतम गंभीर की कोचिंग में संजू सैमसन को ओपनिंग करने का मौका मिला, उन्होंने काफी प्रभावित भी किया. इसी को लेकर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर सैमसन से सवाल किया तो विकेट कीपर बल्लेबाज ने जवाब दिया, “मैं अपने करियर में टीम से अंदर बाहर होता रहा, 8-9 सालों में सिर्फ 15 मैचों के करीब ही खेल पाया था. मैं कभी टीम में होता, कभी बाहर लेकिन मैंने हमेशा खुद को पॉजिटिव माइंड के साथ आगे बढ़ाया. वर्ल्ड कप के बाद अचानक बदलाव हुआ. गौतम गंभीर ने कोच का पद संभाला, सूर्यकुमार यादव कप्तान बने.”
सैमसन ने बताया कि सूर्यकुमार यादव ने दलीप ट्रॉफी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने मुझे से कहा कि तुम्हारे लिए बड़ा मौका है, अगले 7 मैचों में तुम्हे लगातार मौके मिलेंगे. लेकिन फिर 2 मैचों में शून्य पर आउट होने से सैमसन मायूस हो गए. उन्हें लगा कि अब वह एक बार फिर टीम से बाहर कर दिए जाएंगे.
गौतम गंभीर ने संजू सैमसन से कही ये बात
लगातार 2 बार शून्य पर आउट होने से निराश संजू ड्रेसिंग रूम में चुपचाप बैठे थे. सैमसन ने कहा, “गौतम गंभीर आए और पूछा कि क्या हुआ? मैंने कहा कि मौका मिला लेकिन रन नहीं बना पाया. तो गंभीर ने मुझसे कहा कि तो क्या हुआ. अगर तू 21 बार शून्य पर आउट होगा तब मैं तुझे टीम से बाहर करूंगा. इस तरह कोच और कप्तान की बातों ने मुझे आत्मविश्वास दिलाया. कोच और कप्तान आपसे उम्मीद लगाए बैठे हैं, वह आपका अच्छा प्रदर्शन चाहते हैं. इन बातों ने मुझे बहुत मदद की, जो मैंने इसके बाद किया.”
एशिया कप में मिल सकता है संजू सैमसन को मौका
विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, एशिया कप में उनके खेलने पर संशय बरकरार है. ऐसे में संजू सैमसन बतौर विकेट कीपर एशिया कप के स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त के तीसरे हफ्ते में बीसीसीआई स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में होगा. भारत और पाकिस्तान ग्रुप A में शामिल है. कुल 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपनी ग्रुप की टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में पहुंचेगी. यहां से टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मैच होगा.
21 बार ‘जीरो’ पर आउट हो जाएगा तब…, गौतम गंभीर ने बचाया इस खिलाड़ी का डूबता करियर; हुआ खुलासा
1