प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत पर देशवासियों का गर्मजोशी से स्वागत किया है. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मॉनसून सत्र देश के लिए विकास, नीति निर्माण और जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने का अवसर है.
पीएम मोदी ने कहा, “मॉनसून नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है. यह समय देश के लिए नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नई नीतियों को जन्म देने का है. अब तक जो खबरें मिली हैं, उसके अनुसार देश में मॉनसून अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है, जो कि कृषि क्षेत्र और किसानों के लिए शुभ संकेत है.”
पीएम मोदी ने कहा, “बारिश किसानों, गांवों और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में अहम होती है. पिछले 10 वर्षों में इस बार तीन गुना अधिक जल भंडारण हुआ है, जिसका आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा.”
अंतरिक्ष में तिरंगा और रक्षा क्षेत्र में सफलता
प्रधानमंत्री ने भारत के पहले तिरंगे को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फहराने की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है और यह विज्ञान और तकनीक की दिशा में भारत की सफल यात्रा को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “पहली बार अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लहराना, देश की वैज्ञानिक क्षमता का प्रमाण है.”
’22 मिनट में आतंकी जमींदोज़, ISS पर तिरंगा’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मॉनसून सत्र की शुरुआत पर पीएम मोदी के पहले शब्द
4