नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (7 अगस्त) को चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए लोकसभा चुनाव, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर बात पर भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर अनावश्यक टिप्पणी करते रहते हैं, अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए चुनाव आयोग पर टिप्पणी करना अनुचित है.
पूरी कांग्रेस की लुटिया भी डुबो दी- नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी के बयान को एक्स पर री-पोस्ट करते हुए लिखा, ”पिछले 2 दशकों में उन्होंने राजनीति में स्थापित होने के कई प्रयास किये लेकिन असफल रहे. खुद तो असफल हुए ही, अपने साथ-साथ पूरी कांग्रेस की लुटिया भी डुबो दी.”
सैनी ने कहा, ”बार-बार हरियाणा को लक्ष्य करके वो ‘हरियाणा प्रदेश कांग्रेस’ के संगठन की ढिलाई, नाकामी और गुटबाजी पर पर्दा डालने की असफल कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा के मेरे परिवारजनों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कांग्रेस को नकार कर भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में प्रचंड बहुमत दिया और लगातार तीसरी बार सरकार बनवाई.”
एंटी इनकंबेंसी का राहुल गांधी ने किया जिक्र
राहुल गांधी ने डेटा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”एंटी-इनकंबेंसी एक ऐसी चीज है जो हर लोकतांत्रिक देश में हर राजनीतिक दल को प्रभावित करती है. लेकिन किसी कारणवश बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हुए भी इस एंटी-इनकंबेंसी के प्रभाव से अछूती नजर आती है. एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल कुछ और दिखा रहे होते हैं, आपने ऐसा हरियाणा चुनाव में देखा, मध्य प्रदेश चुनाव में देखा और फिर अचानक परिणाम पूरी तरह से अलग दिशा में चले जाते हैं, वो भी भारी उलटफेर के साथ.”
कांग्रेस नेता ने कहा, ”इसमें हमारी अपनी इंटरनल पोलिंग जो काफी विकसित और उन्नत तकनीक से की गई थी वह भी शामिल थी. हमारी पोलिंग एक चीज दिखा रही थी, ओपिनियन पोल कुछ और बता रहे थे, बाकी सर्वे कुछ और इशारा कर रहे थे, लेकिन अचानक अंतिम नतीजे बिल्कुल विपरीत दिशा में निकलते हैं.”
हरियाणा को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस आठ सीटें कम आने की वजह से हारी और इन आठ सीटों पर वोटों का अंतर मात्र 22,779 वोट का है. उन्होंने कर्नाटक लोकसभा और विधानसभा चुनाव का भी उदाहरण दिया.
हरियाणा की 90 सीटों में बीजेपी ने 48, कांग्रेस ने 37, आईएनएलडी ने दो और निर्दलीय ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.
’22 हजार वोट के कारण…’, हरियाणा चुनाव पर राहुल गांधी ने किया दावा तो CM नायब सैनी ने किया पलटवार
1