1
लुधियाना| प्लॉट खरीदने के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद थाना पीएयू पुलिस ने एक पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।जांच अधिकारी एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पीड़ित अपार जैन, जो राजा गार्डन इलाके में रहता है, ने थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि अपार जैन ने गौरव शर्मा केसरी और उसकी पत्नी ज्योति शर्मा (निवासी शिमला) से प्लॉट खरीदने के लिए 23 लाख रुपए बतौर बयाना दिए थे। लेकिन पैसे लेने के बाद आरोपी दंपती ने प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।