जालंधर | लाडोवाली रोड स्थित पुडा कॉम्प्लेक्स में डायमंड ट्रकिंग मैनेजमेंट के दफ्तर से 24 घंटे में जनरेटर की दो बार बैटरी चोरी हो गई। इस संबंध में डायरेक्टर चमनदीप सिंह और राजबीर सिंह ने बताया कि दफ्तर के पिछली तरफ जनरेटर लगा है। शनिवार को जनरेटर से बैटरी चोरी हुई तो उन्होंने रविवार को करीब 12 हजार रुपए की नई बैटरी लगवा दी, लेकिन सोमवार को वो भी चोरी हो गई। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में सोमवार सुबह थाना बारादरी में शिकायत देंगे और मांग करेंगे कि पुलिस की गश्त कृषि ऑफिस की तरफ करवाई जाए। उन्होंने बताया कि दोनों बार बैटरी चोरी करने वाला एक ही व्यक्ति है। दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। पहली चोरी 3 अगस्त की रात 12ः31 बजे और दूसरी चोरी 4 अगस्त को तड़के 1ः31 बजे की गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर।
24 घंटे में एक ही ऑफिस के जनरेटर की दो बार बैटरियां चोरी
3