हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जमानत पर आया आरोपी तीसरी बार 4 लाख रुपए के गांजे के साथ पकड़ा गया। एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने उसके साथ 2 और लोगों को काबू किया। आरोपी राजकुमार उर्फ राजू निवासी राजपुरा जिला पटियाला, पवन निवासी बलदेव नगर अंबाला और कर्ण उर्फ गोल्डी निवासी डेहा कॉलोनी अंबाला कैंट के कब्जे से 25 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी राजकुमार पर NDPS एक्ट के तहत 2 केस दर्ज हैं। अब भी आरोपी अपने 2 साथी पवन व गोल्डी के साथ अपनी कार में गांजा सप्लाई करने के लिए कुरुक्षेत्र आया था। गुप्त सूचना पर ANC की टीम ने उन्हें रतनपुरा-सिरसला रोड पर नाकाबंदी करके कार समेत काबू कर लिया। सप्लायर भी चढ़ा हत्थे ANC के इंचार्ज सुरेंद्र पाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि मुकदर निवासी डेहा कॉलोनी, अंबाला कैंट ने उनको गांजा सप्लाई करने को दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने गांजा सप्लाई करने के आरोपी मुकदर को भी दबोच लिया। 2 आरोपी रिमांड पर बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी कर्ण और पवन को जेल भेज दिया गया, जबकि राजकुमार को 4 दिन और मुकदर को 9 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस गांजा सप्लाई के नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इंटरनेशनल मार्केट में पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 4 लाख रुपए है।
25 किलो गांजे के साथ जमानत पर आया आरोपी गिरफ्तार:सप्लायर समेत 3 और पकड़े; कार में करने आए थे सप्लाई; 4 लाख कीमत
5