Judicial Custody of Tahawwur Rana: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार (6 जून, 2025) को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत को अगले महीने की नौ जुलाई तक बढ़ा दी है.
कोर्ट के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने यह आदेश तब पारित किया जब तहव्वुर राणा को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया.
तहव्वुर राणा के वकील ने दिया स्वास्थ्य का हवाला, कोर्ट ने जेल प्रशासन से मांगी हेल्थ रिपोर्ट
वहीं, आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के वकील ने उसकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी, जिस पर अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन से उसके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर सोमवार (9 जून, 2025) तक रिपोर्ट मांगी है.
अमेरिकी कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद राणा को लाया गया भारत
उल्लेखनीय है कि तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है. संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने दो महीने पहले 4 अप्रैल को तहव्वुर राणा की ओर से भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से याचिका खारिज किए जाने के बाद 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया था.
भारत में प्रत्यर्पण के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तहव्वुर राणा की कस्टडी ली और उससे पूछताछ शुरू की. पिछले महीने अदालत ने राणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जिसे अब कोर्ट ने 9 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
26 नवंबर, 2008 को भारत की वित्तीय राजधानी में हुआ आतंकवादी हमला
उल्लेखनीय है कि 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को समुद्री रास्ते से भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में प्रवेश कर एक सुनियोजित आतंकी हमले को अंजाम दिया था. आतंकवादियों ने एक रेलवे स्टेशन, दो लग्जरी होटल और एक यहूदी केंद्र को निशाना बनाया था. करीब 60 घंटे तक चले इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी.