27 साल के यूट्यूबर ने कर दिया कमाल! मिला यूट्यूब का ये स्पेशल प्ले बटन, जानें क्या हैं नियम

by Carbonmedia
()

Youtube Diamond Button: YouTube के सबसे बड़े क्रिएटर Jimmy Donaldson, जिन्हें दुनिया MrBeast के नाम से जानती है, ने 1 जून 2025 को एक नया इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने मुख्य चैनल पर 400 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया और इसी के साथ T-Series को भी पीछे छोड़ दिया जिसके लगभग 299 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
MrBeast ने इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर लिखा, “400 मिलियन सब्सक्राइबर्स! एक दशक पहले जब मैंने शुरुआत की थी लोग कहते थे कि मैं बहुत ज़्यादा जुनूनी हूं और कभी सफल नहीं हो पाऊंगा. लेकिन मैंने 7 साल तक बिना रुके मेहनत की क्योंकि मुझे कंटेंट बनाना ही सबकुछ लगता था. मैं अपनी मां से भी कह चुका था कि बेघर रह लूंगा लेकिन कुछ और नहीं करूंगा. YouTube और आप सबकी बदौलत मुझे हर दिन जीने का मकसद मिला है.”
मिला पहला 400M सब्सक्राइबर प्ले बटन
MrBeast को हाल ही में YouTube CEO Neal Mohan ने एक खास 400 मिलियन सब्सक्राइबर प्ले बटन सौंपा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “400,000,000 Subscriber Play Button! Thank you YouTube”

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by MrBeast (@mrbeast)

यह अवॉर्ड खास तौर पर MrBeast के लिए बनाया गया है क्योंकि वे YouTube के इतिहास में पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने 400M सब्सक्राइबर हासिल किए हैं. इस ट्रॉफी को पॉलिश्ड मेटल से बनाया गया है और इसके बीच में एक नीले रंग का कीमती पत्थर जड़ा गया है.
लेकिन इंटरनेट पर ट्रॉफी देख मच गया बवाल
जैसे ही MrBeast की ये प्ले बटन तस्वीर सामने आई, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई फैंस ने डिज़ाइन को निराशाजनक और पुराना बताया. एक यूज़र ने लिखा, “YouTube को अब एकदम नया डिज़ाइन लाना चाहिए.” Reddit पर भी चर्चा शुरू हुई, जहां एक पोस्ट में लिखा गया, “लगता है ये ट्रॉफी सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए बना दी गई है.” एक ने कहा, “ये तो 10 मिलियन वाली ट्रॉफी ही है बस बीच में नीला रंग भर दिया गया.” किसी ने तंज कसा, “AI जनरेटेड प्ले बटन लग रहा है.” एक अन्य ने कहा, “पहले गोल्डन बटन में सच में सुनहरा लोगो होता था, अब बस रंग भर दिया गया है.”
MrBeast और T-Series की पुरानी टक्कर भी चर्चा में
गौरतलब है कि MrBeast ने कुछ समय पहले T-Series के CEO भूषण कुमार को बॉक्सिंग मैच के लिए चैलेंज किया था. दोनों ने पिछले साल एक-दूसरे को सब्सक्राइब करने का मजेदार वीडियो भी शेयर किया था जो वायरल हुआ था.
दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ-मेड अरबपति
साल 2025 की शुरुआत में ही MrBeast ने $1 बिलियन नेट वर्थ के साथ अरबपतियों की सूची में एंट्री मारी. वे दुनिया के आठवें सबसे कम उम्र के अरबपति हैं और 30 साल से कम उम्र के इकलौते ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपनी दौलत खुद बनाई है ना कि विरासत में पाई. उनकी कंपनी Beast Industries ने 2024 में $473 मिलियन का रेवेन्यू कमाया था और 2025 में इसके दोगुना होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:
छात्रों के लिए बड़ा तोहफा! ChatGPT में आया नया फीचर, अब पढ़ाई में मिलेगी मदद, जानें कैसे मिलेगा फायदा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment