India vs England Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की पहली इनिंग समाप्त हो गई है. अंग्रेजों ने भारत के सामने 388 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. लॉर्ड्स की पिच स्लो है, ऐसे में भारत के लिए इस टारगेट को हासिल करना आसान नहीं होगा. इस मैच में एक वक्त ऐसा आया था, जब भारत के पास इंग्लैंड को 300 के स्कोर तक रोकने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया से एक चूक हो गई और इंग्लैंड ने पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया.
271 पर थे 7 विकेट
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की टीम मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करती रही और चार विकेट के नुकसान पर 251 रन ही बना सकी. वहीं दूसरी दिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंद के जाल में अंग्रेजों को फंसाया और पहले सेशन में ही धड़ाधड़ तीन विकेट चटका दिए. इंग्लैंड के 271 के स्कोर तक सात विकेट जा चुके थे.
केएल राहुल से छूटा कैच
भारतीय टीम इंग्लैंड को 300 रनों के अंदर समेत सकती थी, लेकिन केएल राहुल के एक ड्रॉप कैच ने इंग्लैंड को 350 के पार पहुंचा दिया. जसप्रीत बुमराह ने 86वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करके भारत को पांचवीं विकेट दिलाई थी. स्टोक्स के आउट होने के बाद जेमी स्मिथ बल्लेबाजी करने आए. बुमराह के बाद अगला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज आए. सिराज के इस ओवर की तीसरी गेंद पर सेकंड स्लिप में एक कैच छूटा, इस पॉइंट पर केएल राहुल खड़े थे.
राहुल से जब कैच छूटा, उस वक्त जेमी स्मिथ पांच रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. स्मिथ का खैच छूटना भारत के खिलाफ चला गया. इसके बाद इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. स्मिथ ने इस पारी में 56 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके जड़े. सातवां विकेट गिरने के बाद स्मिथ और ब्रायडन कार्स के बीच करीब 100 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिससे इंग्लैंड का 387 तक पहुंच गया.
यह भी पढ़ें
जो रूट का भारत के खिलाफ 11वां शतक, लेकिन इस मामले में अब भी सचिन तेंदुलकर से बहुत पीछे
271 पर थे 7 विकेट, फिर भी इंग्लैंड ने कैसे बना दिया पहाड़ सा स्कोर, टीम इंडिया से कहां हुई चूक; जानें
5