लुधियाना| मोहनदेई ओसवाल हॉस्पिटल (एमओएच), जीटी रोड बाईपास, शेरपुर में 28 जून (शनिवार) को विश्व प्रसिद्ध जॉइंट रिप्लेसमेंट एक्सपर्ट डॉ. मनुज वाधवा की विशेष ओपीडी और सर्जरी कैंप का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीज उनसे घुटने, कूल्हे, कोहनी और कंधे से जुड़ी समस्याओं के लिए सीधे परामर्श ले सकेंगे। डॉ. वाधवा अब तक 50,000 से अधिक सफल जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं। वे रोबोटिक और सीटी-आधारित सर्जरी में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके नाम नौ वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जिनमें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज एक ही साल में 3,876 सर्जरी और एक महीने में 524 सर्जरी जैसे कीर्तिमान शामिल हैं। वे एफआईएफओ और एनकेआर तकनीक के डिजाइनर और पेटेंट धारक हैं। 100 से अधिक सर्जनों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। वे पंजाब सरकार, ईसीएचएस, कई कॉरपोरेट्स, टीपीए और पीएसयू के साथ भी पैनल पर सूचीबद्ध हैं। डिजिटल मार्केटिंग में अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न केलॉग से प्रमाणित डॉ. वाधवा का यह सत्र मरीजों के लिए सुनहरा अवसर है। अधिक जानकारी व अपॉइंटमेंट के लिए मोहनदेई ओसवाल हॉस्पिटल से संपर्क किया जा सकता है।
28 जून को मोहनदेई ओसवाल हॉस्पिटल में डॉ. मनुज वाधवा की विशेष ओपीडी
3