शादी करने के बाद युवक को विदेश बुलाने के लिए करीब 28 लाख खर्च करवाकर अब पति को विदेश ले जाने से मुकरने पर पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर थाना सदर कोटकपूरा पुलिस ने आरोपी युवती उसके पिता व मां पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। कोटकपूरा के नजदीकी गांव कोटसुखिया वासी कर्मजीत कौर द्वारा एसएसपी फरीदकोट को दी गई शिकायत के अनुसार उनकी इच्छा अपने बेटे सुखराज सिंह को विदेश भेजने की थी। इसी दौरान उनके बेटे के लिए लुधियाना से निर्दोष सागर की बेटी पुनीत सागर का रिश्ता आया। रिश्ते दौरान पुनीत सागर के पहले खुद विदेश जाने व वहां जाकर उनके बेटे को बुलाने की बात तय हुई। 5 अगस्त 2024 को उनके बेटे सुखराज सिंह की शादी पुनीत सागर से हो गई व उनके द्वारा किए गए करीब 28 लाख के खर्च से वह 31 अगस्त 2024 को कैनेडा चली गई। वहां जाने के बाद उसने ना तो सुखराज सिंह को कैनेडा बुलाया उल्टा उनके साथ सारे रिश्ते तोड़ने की बात की। बिना मिले ही चली गई कनाडा उन्होंने अप्रैल 2025 में फिर से अपने खर्च पर पुनीत सागर को विदेश से बुलाया लेकिन वह स्वदेश आने के बाद भी उनसे मिले बिना वापस कैनेडा चली गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पुनीत सागर उसके पिता निर्दोष सागर व माता गुरमीत सागर ने मिल कर उनके बेटे को शादी कर विदेश ले जाने के नाम पर उनसे 28 लाख की धोखाधड़ी की है। एसएसपी फरीदकोट द्वारा करवाई गई उक्त शिकायत की जांच के बाद दिए गए आदेश पर थाना सदर कोटकपूरा पुलिस ने कैनेडा रहती पुनीत सागर, उसके पिता निर्दोष सागर व माता गुरमीत सागर पर धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
28 लाख खर्च करवा युवक को विदेश ले जाने से मुकरी युवती व परिवार, 3 नामजद
1