3
भास्कर न्यूज | अमृतसर तीन ओवरब्रिज बनाने को लेकर 131.55 करोड़ की मंजूरी सीएम मान ने दी है। प्रोजेक्ट्स के बारे साउथ के विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने जानकारी दी। विधायक ने पोस्ट डाला है कि सुल्तानविंड पर बन रहे ओवरब्रिज पर 22.55 करोड़, न्यू अमृतसर जीटी रोड पर नए ओवरब्रिज की लागत 39 करोड़ और तरनतारन के मौजूदा ओवरब्रिज की चौथी लिंक 70 करोड़ रुपए लागत आएगी मंजूरी मिल गई है।