भास्कर न्यूज | लुधियाना प्लाईवुड बाजार में नकली आईएसआई मार्क लगा कर बेचने वालों पर सख्त एक्शन लिया गया। भारतीय मानक ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लुधियाना के तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर लगभग 1350 नकली आईएसआई मार्क लगे प्लाईवुड और प्लाईबोर्ड जब्त किए हैं। ये कार्रवाई बीआईएस चंडीगढ़ शाखा के निर्देशन में की गई। बीआईएस चंडीगढ़ के निदेशक और प्रमुख विशाल तोमर ने बताया कि यह तीनों दुकानें समरालाचौक पर हैं जो होलसेल दाम पर प्लाईवुड बेचते है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों से बिल भी मंगवाएहैं, जिनसेवो मॉल खरीदते हैं। उन्होंने बताया कि उनफैक्टरी को भी सील किया जाएगा जहां यह प्लाईवुड तैयार होते हैं। तीनों दुकानों से टोटल1350प्लाईवुड पकड़े गए हैं जिनको सील कर दिया गया है। तोमर ने बताया कि इस रेड के लिए अलग अलग तीन टीम बनाई गई थी जिसमें अभिषेक कुमार, सौरभ वर्मा, अजय मौर्य, कुशाग्र जिंदल, तालिका और हर्ष सोनकर, जो सभी बीआईएस के वरिष्ठ अधिकारी हैं। तोमर ने बताया कि इन तीन दुकानों गणपति टिम्बर एंड प्लाईवुड एम्पोरियम, सीएल कालड़ा टिम्बर एंड आयरन स्टोर, एमपी टिम्बर एंड आयरन मर्चेंट से जाली मार्का प्लाईवुड पकड़े हैं। .संपर्क करें: प्रमुख, चंडीगढ़ ब्रांच ऑफिस, बीआईएस , प्लॉट नं. 4A, सेक्टर 27-B, मध्य मार्ग, चंडीगढ़, . ईमेल: chbo1 @ bis.gov.in,mai lto:chbo1@bis.gov.in , .फोन: 0172-2650290, वेबसाइट: www.bis.gov.in.। नकली आईएसआई मार्क लगे प्लाईवुड और प्लाईबोर्ड जब्त किए।
3 दुकानों से 1350 नकली मार्का प्लाईवुड जब्त
1