लुधियाना| चार महीने में तीन बार ऑपरेशन कराने के बाद भी राहत नहीं मिली। पथरी गहराई में फंसी थी और लगातार दर्द दे रही थी। ऐसे में लुधियाना के बीआरएस नगर स्थित एनजी हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. नीरज गोयल ने एंडोस्कोपी तकनीक से जटिल पथरी को सफलतापूर्वक निकालकर मरीज को राहत दिलाई। मरीज विक्रमजीत के गुर्दे में पथरी जमा थी। उसने अलग-अलग अस्पतालों में तीन बार सर्जरी करवाई, लेकिन पथरी नहीं निकाली जा सकी। किसी दोस्त की सलाह पर विक्रमजीत डॉ. नीरज गोयल के पास पहुंचे। एमसीएच डिग्रीधारी और 25 साल के अनुभवी डॉ. गोयल ने मरीज की पूरी समस्या सुनी, प्रक्रिया समझाई और एंडोस्कोपी से पथरी निकाली। यह केस चुनौतीपूर्ण था क्योंकि पथरी गहराई तक धंसी हुई थी और मूत्रमार्ग अवरुद्ध हो गया था। एनजी हॉस्पिटल एनएबीएच मान्यता प्राप्त है, जहां एंडोस्कोपी, लेज़र और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी होती है। अस्पताल कई बीमा कंपनियों के पैनल पर है और आयुष्मान भारत योजना भी उपलब्ध है। डॉ. नीरज गोयल ने बताया कि वे अब तक ऐसे कई जटिल मामलों का सफल इलाज कर चुके हैं।
3 नाकाम ऑपरेशनों के बाद डॉ. नीरज गोयल ने निकाली जटिल पथरी
0