कर्नाटक में शिवकुमार हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बिरथी बसवराज समेत पांच लोगों के खिलाफ खिलाफ FIR दर्ज की है. शिवकुमार की हत्या मंगलवार (15 जुलाई, 2025) को उसके घर पर ही हुई थी.
शिवकुमार ने 3 महीने पहले ही की थी शिकायत
हलासुरु क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्षीय शिवकुमार उर्फ बिकलू शिवा पर भारतीनगर के मीनी एवेन्यू रोड स्थित उनके घर के पास 4 हथियारबंद हमलावरों ने बाइक पर सवार होकर जानलेवा हमला किया. हैरानी की बात ये है कि हमले के 3 महीने पहले शिवकुमार ने बेंगलुरु कमिश्नर को पत्र लिखकर जगदीश उर्फ जग्गा नाम के एक गुंडे और विधायक बिरथी बसवराज के खिलाफ शिकायत की थी और कार्रवाई की मांग की थी. शिवकुमार का कहना था कि उसे धमकाया जा रहा है और जबरन वसूली की कोशिश हो रही है.
शिवकुमार की मां ने पुलिस को बताया कि ये हत्या संपत्ति विवाद के कारण हुआ है और हमलावरों को भाजपा विधायक बिरथी ने उकसाया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बसवराज, जगदीश, किरण, विमल और अनिल के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.
विधायक बिरथी बसवराज की नहीं आई प्रतिक्रिया
भारतीनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और 190 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया में जुटी है. हालांकि विधायक बिरथी बसवराज ने इन आरोपों पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में अभी और भी नाम सामने आ सकते हैं.
रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़ा था शिवकुमार
बता दें कि शिवकुमार रियल एस्टेट के व्यापार से जुड़ा था. एफआईआर में बताया गया है कि उसने किटकनूर में एक जमीन खरीदी थी और अपने नाम पर जीपीए करवाया था, लेकिन 11 फरवरी को विधायक बिरथी बसवराज के सहयोगी कहे जाने वाले जगदीश ने जमीन पर कब्जा कर लिया और सुरक्षाकर्मियों को जबरन हटा दिया.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून को लेकर मच गया बवाल, 42 बार सुनवाई के बाद कोर्ट ने शहबाज सरकार को दिया ये आदेश
3 महीने पहले कारोबारी ने की थी धमकी मिलने की शिकायत, फिर घर के पास ही चाकू से गोदकर मार डाला; अब BJP विधायक के खिलाफ केस दर्ज
1