30 दिनों तक मौन व्रत पर रहेंगे BJP विधायक बृजभूषण राजपूत, सावन माह में लिया संकल्प

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने आज शुक्रवार (11 जुलाई) से सावन महीने के अवसर पर 30 दिन के मौन व्रत का संकल्प लिया है. इससे पहले वह पिछले एक साल से फलाहार पर रहकर व्रत का पालन कर रहे थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि आज उनका इस तप का 366वें दिन है. 
बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के जरिए अपने मौन व्रत की घोषणा की है. बीजेपी विधायक ने फेसबुक पर लिखा-“देवों के देव महादेव की अपार कृपा से आज मेरे व्रत के 365 दिन पूर्ण हुए और यह तपस्या 366वें दिन भी निरंतर जारी है. यह मेरे लिए एक आत्मिक यात्रा रही है, जिसमें महादेव जी की अनंत शक्ति और आशीर्वाद मेरी प्रेरणा रहे. आज से श्रावण मास के पावन अवसर पर मैं आगामी 30 दिनों तक मौन व्रत पर रहूंगा. यह व्रत आत्मचिंतन, आराधना एवं महादेव जी की भक्ति को और अधिक गहराई से आत्मसात करने का एक प्रयास है. इस अवधि में मेरा परिवार एवं सहयोगीगण सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे. मैं सोशल मीडिया के माध्यम से आप सबसे जुड़ा रहूंगा. आप सबका स्नेह, विश्वास और सहयोग ही मेरी ऊर्जा है.
बीजेपी विधायक ने पूजा कर क्षेत्रवासियों के कल्याण की मंगलकामना की
बीजेपी विधायक ने आगे लिखा-“आज व्रत के 366वें दिन, सपरिवार देवाधिदेव महादेव जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण की मंगलकामना की. महादेव जी से मेरी यही प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे. आप सभी की कुशलता, उन्नति और सुख-समृद्धि हेतु मैं प्रतिदिन प्रार्थना करता रहूंगा.”
जरूरी काम के लिए मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं बात
इसके साथ ही बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत फेसबुक पर एक दूसरे पोस्ट में लिखा-“आज से मैं आगामी 30 दिनों तक मौन व्रत पर रहूंगा. आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि यदि किसी आवश्यक विषय में संवाद करना हो, तो कृपया मोबाइल नंबर 9415014918 पर संपर्क करें. आपके सहयोग हेतु धन्यवाद.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment