30 साल में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रानी मुखर्जी

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है. एक्ट्रेस ने अपने 30 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीता है. एक्ट्रेस को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. ऐसे में उन्होंने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. जहां से उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
रानी मुखर्जी ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
रानी मुखर्जी की ये तस्वीरें सिद्धिविनायक मंदिर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई हैं. जिसमें एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आई. उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने कंधे पर शॉल और माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है. तस्वीरों में रानी गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैंस उन्हें अवॉर्ड मिलने पर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Shree Siddhivinayak Ganapati (@siddhivinayakonline)

कहां देखें ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’?
रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ men 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उन्होंने देबीका चटर्जी का रोल निभाया था. रानी की ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आप घर बैठे देख सकते हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी का एक्टिंग करियर फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम तुम’, ‘बंटी और बबली’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘तलाश’ और ‘हिचकी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अब जल्द ही एक्ट्रेस ‘मर्दानी 3’ में नजर आने वाली हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Ranimukherjee chopra🔵 (@ranimukherjeeeofficial)

शाहरुख खान ने भी जीत नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए भी बेहद खास रहा है. एक्टर को भी उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है. जो उन्होंने फिल्म ‘जवान’ के लिए जीता है. एक्टर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
ये भी पढ़ें – 
लबूबू को देख अजीब हरकते करने लगा भारती सिंह का बेटा गोला, कॉमेडियन ने जलाई डॉल
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment