दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तैनात लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी इंजीनियर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जो कि बिल पास कराने के एवज में 3% कमीशन के तौर पर मांगी गई थी.
आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बिछाया जाल
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में सोमवार (28 जुलाई, 2025) को केस दर्ज किया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि इंजीनियर कालू राम मीणा उसका लंबा समय से पेंडिंग पड़ा बिल पास करने के लिए रिश्वत मांग रहा है. बातचीत के बाद 30 हजार रुपये में डील तय हुई थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने उसी दिन जाल बिछाकर आरोपी इंजीनियर को रंगे हाथों 30 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया.
सीबीआई की छापेमारी में कैश, कागजात और बैंक खातों की जानकारी मिली
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरोपी के दिल्ली और जयपुर में कई ठिकानों पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान अधिकारियों को करीब 1.60 करोड़ रुपये कैश, कई बैंक खातों की डिटेल और प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स मिले है. इतना ही नहीं बैंक खातों में काफी रकम होने की भी जानकारी सामने आई है.
घोटाले में कई और लोगों के नाम शामिल होने की आशंका
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कालू राम मीणा है. वो PWD, ज्यूडिशरी सिविल डिविजन-2 में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर तैनात था और राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स में काम कर रहा था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. एजेंसी ये भी पता लगा रही है कि क्या इस घोटाले में और लोग भी शामिल है.
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कर दी कौन सी गलती, जिसे किरेन रिजिजू ने उनके सामने ही गिना दिया
30 हजार की रिश्वत ले रहा था AE, CBI ने मारा छापा तो मिला डेढ़ करोड़ से ज्यादा कैश; जानें कैसे हुआ खुलासा
2