Ramayana Actor Struggle Story: नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ की पहली झलक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. रणबीर कपूर स्टारर इस माइथोलॉजिकल फिल्म में मेगा स्टार कास्ट देखने को मिलेगी. ‘रामायण’ की शानदार स्टार कास्ट में साउथ सितारे भी शामिल हैं. इनमें एक नाम ‘रॉकी भाई’ के नाम से पॉपुलर सुपरस्टार यश का भी है जो फिल्म के लिए मोटी फीस ले रहे हैं.
यश अपनी फिल्मों के लिए आमतौर पर 200 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. लेकिन कभी एक्टर ने तंगी में भी दिन गुजारे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर के पिता एक बस ड्राइवर थे. वहीं कभी एक्टर बनने के लिए यश भी अपने घर से भाग गए थे और तब उनकी जेब में सिर्फ 300 रुपए थे.
15 मिनट के रोल के लिए 50 करोड़ ले रहे यशयश 100 करोड़ रुपए की फीस के साथ ‘रामायण’ के दूसरे सबसे महंगे एक्टर हैं. पहले नंबर पर राम का रोल करने वाले रणबीर कपूर हैं जो 150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. ‘रामायण’ दो हिस्सों में बनाई जा रही है, पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा. फिल्म में यश लंका के राजा रावण का किरदार निभाने वाले हैं. ‘रामायण पार्ट 1’ में यश का सिर्फ 15 मिनट का रोल है जिसके लिए सुपरस्टार ने 50 करोड़ रुपए की तगड़ी रकम वसूल की है.
300 रुपए लेकर घर से भागे थे यश द न्यूज मिनट को दिए एक पुराने इंटरव्यू में यश ने कहा था- ‘मैं अपने घर से भाग गया था. जब मैं बेंगलुरु आया, तो मैं पहुंचते ही डर गया. इतना बड़ा, डरावना शहर. लेकिन मैं हमेशा एक कॉन्फिडेंट लड़का था. मैं स्ट्रगल करने से नहीं डरता था. जब मैं बेंगलुरु पहुंचा तो मेरी जेब में सिर्फ 300 रुपए थे. मुझे पता था कि अगर मैं वापस गया, तो मेरे पेरेंट्स मुझे कभी यहां वापस नहीं आने देंगे.’
चाय सर्व करके किया गुजारायश ने इस दौरान ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी इनकम के लिए चाय सर्व करने का भी काम किया. यश ने बताया था- ‘मैंने थिएटर करना शुरू कर दिया. सौभाग्य से कोई मुझे थिएटर करने के लिए ले गया. मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था. मैंने बैकस्टेज पैसे कमाना शुरू कर दिया. चाय देने से लेकर पूरा सब कुछ. शुरुआत में, मैंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने के लिए एक डायरेक्टर की मदद भी की.’