1
अमृतसर| श्री गीता मातेश्वरी गीता भास्कर के आशीर्वाद से श्री गीता सेवा समिति की ओर से 34 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। समिति के प्रधान राजीव जोशी की अध्यक्षता में वितरण किए राशन दौरान चेयरमैन एडवोकेट रजिंदर शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर बंसी लाल, विजय महाजन, मदन,लाल शर्मा, सुमेश महाजन, केसी बरमानी, रीटा शर्मा समेत सदस्य पहुंचे।