मैनचेस्टर में खेला गया भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा है. चौथे और पांचवें दिन शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया मुकाबले को ड्रॉ करवाने में सफल रही. सीरीज की बात करें तो 4 मैचों के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है. भारतीय टीम मैनचेस्टर में पहली जीत से वंचित रह गई, लेकिन एक खास कारण से यह मैच टीम इंडिया के लिए खास बन गया है. दरअसल पिछले 35 सालों में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था, लेकिन अब एक ही दिन में तीन भारतीयों ने इस मैदान पर शतक जड़ इतिहास रच डाला है.
मैनचेस्टर में 35 साल से नहीं लगा था शतक
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक कुल 8 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया था. इनके नाम सैयद मुश्ताक अली, विजय मर्चेन्ट, अब्बास अली बैग, पॉली उमरीगर, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर हैं. अब तक सचिन तेंदुलकर मैनचेस्टर में सेंचुरी लगाने वाले भारत आखिरी क्रिकेटर थे, जिन्होंने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 119 रनों की पारी खेली थी.
एक ही दिन में लगे 3 शतक
35 सालों से चला आ रहा शतकों का सूखा ऐसा समाप्त हुआ कि एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन भारतीयों ने मैनचेस्टर में शतक ठोक डाला. इनमें सबसे पहला नाम कप्तान शुभमन गिल का है, जो चौथे दिन स्टंप्स तक 78 रन बना चुके थे. टेस्ट के अंतिम दिन राहुल शतक से चूक गए, लेकिन गिल ने शतक पूरा करके ही दम लिया. उन्होंने अपनी पारी में 103 रन बनाए. यह गिल के टेस्ट करियर का 9वां और मौजूदा सीरीज का कुल चौथा शतक रहा.
उनके बाद रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में शामिल हुए और उनके कुछ देर बाद ही वाशिंगटन सुंदर भी मैनचेस्टर में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में शामिल हुए. जडेजा के टेस्ट करियर का यह पांचवां और सुंदर के टेस्ट करियर का पहला शतक रहा.
मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले भारतीय
सैयद मुश्ताक अली – 112 रन ( 1936)
विजय मर्चेन्ट – 114 रन (1936)
अब्बास अली बैग – 112 रन (1959)
पॉली उमरीगर – 118 रन (1959)
सुनील गावस्कर – 101 रन (1974)
संदीप पाटिल – 129 रन (1982)
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 179 रन (1990)
सचिन तेंदुलकर – 119 रन (1990)
शुभमन गिल – 103 रन (2025)
रवींद्र जडेजा – 107 रन (2025)
वाशिंगटन सुंदर – 101 रन (2025)
यह भी पढ़ें:
2 दिन पहले तय थी इंग्लैंड की जीत, फिर टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में असंभव को किया संभव; 5 प्वाइंट्स में जानें कैसे टाली हार