लुधियाना| शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक मेडिकल स्टोर मालिक भी शामिल है, जो अपने डॉक्टर भाई के नाम का फायदा उठाकर नशे का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 ग्राम हेरोइन और 260 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पहला मामला सलेम टाबरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने हुसैनपुरा रोड पर गश्त के दौरान हनी हंस को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 50 ग्राम हेरोइन मिली। दूसरा मामला साहनेवाल थाना क्षेत्र का है। यहां टिब्बा रोड नहर पुल के पास वरिंदर कुमार को नशा करते पकड़ा गया। तीसरे मामले में डिवीजन-2 थाना पुलिस ने गलाड़ा ग्राउंड के पास से अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 70 नशीली गोलियां बरामद हुईं। अमनदीप की निशानदेही पर पुलिस ने चौथे आरोपी महिंदर कुमार को पकड़ा, जो बालाजी मेडिकल स्टोर का मालिक है। तलाशी में उसके पास से 190 गोलियां मिलीं।
4 आरोपी पकड़े, 50 ग्राम हेरोइन और 260 नशीली गोलियां बरामद की
2