भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC Bharat Gaurav Train) भारतीय रेलवे टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश’ के तहत भारत गौरव ट्रेन से 4 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भरतीय रेलवे देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के उद्देश्य तथा रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। वहीं, ये ट्रेन अमृतसर से शुरू होगी। इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन यह पर्यटन ट्रेन 25 अक्तूबर 2025 को अमृतसर से चलेगी जो जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट तथा रेवाड़ी पर तीर्थ यात्रियों को सवार होने के लिए रुकेगी। अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबन्धक नवीन कुमार झा ने बताया कि देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत लोगों को देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराने की योजना बनाई है। इसके तहत ही यह ट्रेन चलाई जा रही है। किस-किस धार्मिक स्थल की यात्रा करेंगे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन इस ट्रेन से कराए जाएंगे। यह रहेगा शुल्क बताया गया कि यात्रियों को स्लीपर क्लास से यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 19,555 रुपए भुगतान करने होंगे। वहीं, स्टेंडर्ड व्यवस्था के तहत 3 एसी क्लास से यात्रा के लिए लोगों को इसका शुल्क 27,815 रुपए प्रति व्यक्ति देय होगा। वहीं, कंफर्ट व्यवस्था के तहत 2 एसी क्लास से यात्रा करने के लिए यात्रियों को 39,410 रुपए देने होंगे। यह मिलेंगी सुविधाएं यात्रियों को श्रेणी के अनुसार- वातानुकूलित, गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, सुबह, दोपहर और रात का भोजन, सुबह शाम चाय एवं प्रत्येक दिन 1 बोतल पानी दिया जाएगा, घूमने के लिए वातानुकूलित या गैर वातानुकूलित बस की सुविधा भी दी जाएगी, कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।
4 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन:अमृतसर से 25 अक्तूबर को चलेगी, अंबाला कैंट समेत अन्य होंगे बोर्डिंग पॉइंट
2