400 के करीब पहुंचकर पारी घोषित कर दी, जिन्होंने लारा के सम्मान में छोड़ा इतिहास रचने का मौका वो वियान मुल्डर कौन, जानिए

by Carbonmedia
()

टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज तिहरा शतक लगाता है और 400 के करीब होता है, तो दुनियाभर की निगाहें उसकी ओर टिक जाती हैं. दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में नाबाद 367 रन बना लिए थे, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि मुल्डर ने अपनी पारी घोषित कर दी और ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका खुद ठुकरा दिया.
मैच के बाद वियान मुल्डर ने अपनी सोच को साफ करते हुए कहा, “ मैं मानता हूं की ब्रायन लारा ही इस रिकॉर्ड के हकदार हैं और उनके जैसा महान व्यक्ति ही यह सम्मान रख सकता है.”
ब्रायन लारा ने साल 2004 में एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की नाबाद ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो आज भी टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. यही नहीं 1994 में भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 375 रन का रिकॉर्ड बनाया था.
बना दिया एक नया रिकॉर्ड
हालांकि, 400 रन ना बनाने के बाद भी वियान मुल्डर ने एक अलग इतिहास जरूर रच दिया है. वे टेस्ट इतिहास में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड गारफील्ड सोबर्स के नाम था, जिन्होंने 1958 में 365 रन बनाए थे.
वियान मुल्डर का क्रिकेट का सफर
वियान मुल्डर ने साल 2016 में मात्र 18 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का भी प्रतिनिधित्व किया था, जहां वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से ऋषभ पंत, ईशान किशन और सरफराज खान जैसे नाम भी शामिल थे. उन्होंने 2017 में 19 साल की उम्र में सीनियर टीम से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट में फ्रैक्चर उंगली के साथ बल्लेबाजी कर सबको चौंका दिया था.क्रिकेट के मैदान से बाहर, वियान मुल्डर का जीवन भी प्रेरणादायक है. उनकी पत्नी एक रजिस्टर्ड काउंसलर हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करती हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment