जालंधर|शहर की सड़कें वीरवार को सुनसान रहीं। दोपहर एक बजे स्कूलों में छुट्टी हुई तो पैरेंट्स कपड़ों व छातों में ढंककर बच्चों को घर लाए। हालांकि मकसूदां मंडी के सामने रुटीन में खूब रौनक होती है, लेकिन धूप व गर्मी के कारण यह सड़क खाली नजर आई। वाहनों की गिनती और रेहड़ियों पर ग्राहकों की खूब कमी रही। वीरवार को शहर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 26.7 डिग्री रहा। सुबह से शाम तक खूब गर्मी रही है। लोगों की दिनचर्या भी बदली है। सुबह 8:30 बजे हवा में नमी 46% थी, जो दोपहर बाद घटकर 17% तक पहुंच गई है। जून के पहले हफ्ते में आंधी व बारिश के आसार बने हैं, लेकिन तीखी गर्मी में तपिश में बढ़ोतरी संभव है। जून में सामान्य तापमान 42 डिग्री पार करेगा। रातों में तपिश बढ़ेगी। रात का न्यूनतम पारा 32 डिग्री को पार कर सकता है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में आंधी और बूंदाबांदी की संभावना जताई है। साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 28 डिग्री के करीब रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने वीरवार को एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे, बिजली गिरने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन मौसम साफ रहा। शहर की हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर पर रही। पीएम 2.5 का स्तर 109 फीसदी और पीएम 10 का स्तर 66 फीसदी रिकॉर्ड किया गया। ओजोन का स्तर 5 फीसदी, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड 9 फीसदी, सल्फर डाइऑक्साइड 8 प्रतिशत और कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर भी 8 फीसदी रहा है। ये सभी आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्किट हाउस में संचालित वायु गुणवत्ता सूचकांक मॉनिटरिंग स्टेशन ने जारी किए हैं। मकसूदां फ्लाईओवर। शाम 4:45 बजे। दोपहर 2:00 बजे रैनक बाजार और ब्रैंडरथ रोड पर कर्फ्यू जैसे हालात रहे। दोपहर 1:00 बजे लिदड़ां गांव में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को छातों की छांव में महिलाएं लेने के लिए पहुंचीं।
41 डिग्री तपिश में सड़कों पर सन्नाटा, आज बूंदाबांदी और बिजली गिरने की चेतावनी
7