Divya Dutta On Marriage: शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई स्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस दिव्या दत्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. फैंस उनकी एक्टिंग के साथ मासूमियत के भी कायल हैं. एक्ट्रेस 47 साल की हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की. इसको लेकर हाल ही में उन्होंने खुलकर बात की और शादी ना करने की वजह भी बताई.
‘खराब रिश्ते में रहने की जगह खुद को संवारों’
दिव्या दत्ता ने हिंदी रश के साथ बातचीत में अपनी शादी पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘अगर आपको लाइफ में एक अच्छा पार्टनर मिल जाए, तो शादी अच्छी है. अगर नहीं मिलता, तो भी जिंदगी खूबसूरती से आगे बढ़ती रहती है. एक खराब रिश्ते में रहने की जगह आप खुद को संवारिए.’
मैंने लाइफ में बहुत गलत हाथ पकड़े हैं- दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता ने आगे कहा, ‘‘मैं शादी तो करना चाहती हूं, लेकिन मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए, जो मेरे साथ घूमने जाएं. हां अगर ऐसा ना भी हुआ तब भी मैं खुश रह लूंगी. क्योंकि मैंने जिंदगी में बहुत गलत हाथ पकड़े हैं और आप इसी से सीखते हैं. ऐसा जरूरी नहीं है कि आपकी जिंदगी में कोई अच्छा पार्टनर आए, तभी आप पूरे हो जाओगे. पहले मैं भी यही सोचती थी. मैं अपने जज्बातों को खुलकर जाहिर करती थी, लेकिन अब नहीं.’
विक्की कौशल संग इस फिल्म में नजर आई थीं दिव्या
वर्कफ्रंट की बात करें को दिव्या दत्ता पिछली बार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. एक्टर अक्षय कुमार भी इसमें औरंगजेब के किरदार में नजर आए थे. वहीं अब दिव्या ‘नास्तिक’ में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल होंगे. अभी फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें –
Father’s Day Special: क्यों कपिल शर्मा ने मांगी थी अपने पिता की मौत की दुआ? किस्सा कर देगा भावुक
47 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं शाहरुख खान की ये कोस्टार, बोलीं – ‘मैंने बहुत गलत हाथ पकड़े हैं..’
5