5 अगस्त को क्या होगा? जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का पोस्ट, ‘दुर्भाग्य से कुछ…’

by Carbonmedia
()

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के बाद एक लंबा वक्त बीत गया. मंगलवार (5 अगस्त) को इसके छह साल पूरे होने जा रहे हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है. राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस के अलावा पीडीपी समेत अन्य पार्टियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द स्टेटहुड बहाल कर देगी. वहीं, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दावा किया है कि 5 अगस्त को सौभाग्य से कुछ बुरा नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ सकारात्मक भी नहीं होगा.
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैंने कल जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है, इस बारे में हर संभावना के बारे में सुना है, इसलिए मैं पूरी ईमानदारी से कहूंगा कि कल कुछ नहीं होगा. सौभाग्य से कुछ बुरा नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ सकारात्मक भी नहीं होगा.”

I’ve heard every possible permutation & combination about what to expect in J&K tomorrow so let me stick my neck out and say nothing will happen tomorrow – fortunately nothing bad will happen but unfortunately nothing positive will happen either. I’m still optimistic about…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 4, 2025

मैंने दिल्ली में लोगों से कोई बातचीत नहीं की- उमर अब्दुल्ला
उन्होंने आगे कहा, ”मैं अभी भी संसद के इस मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ सकारात्मक होने को लेकर आशावादी हूं, लेकिन कल नहीं.  मैंने दिल्ली में लोगों से कोई मुलाकात या बातचीत नहीं की है. यह बस एक गट फीलिंग है. देखते हैं कल क्या होता है.”
उम्मीद है संसद सत्र में हमें कुछ मिलेगा- उमर अब्दुल्ला
इससे पहले 28 जुलाई को भी सीएम उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि संसद के इस सत्र में हमें कुछ मिलेगा. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था, ”संसद का यह सत्र बीत जाने दीजिए. हमें उम्मीद है कि इस सत्र में हमें कुछ मिलेगा. अगर हमें कुछ नहीं मिलता है, तो हम उसके बाद बातचीत करेंगे. जब तक संसद सत्र चल रहा है, मैं हड़ताल पर नहीं जाऊंगा.”
जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कांग्रेस के आंदोलन में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से सवाल पूछा गया था. इसी के जवाब में उन्होंने ये बातें कही थी. उन्होंने ये भी कहा कि संसद सत्र 21 या 22 अगस्त तक चलेगा. अगर हमें इस दौरान संसद के भीतर या बाहर राज्य का दर्जा बहाल करने पर कोई प्रगति नहीं दिखती है, तो हम इस मसले पर बात करेंगे.”
5 अगस्त 2019 को हटाई गई थी धारा 370
बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा ली गई थी और केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. पिछले साल नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इसमें कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई थीं. जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटों पर जीत मिली थी. उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को पांच निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. कांग्रेस ने स्टेटहुड मिलने तक सरकार से दूर रहने का फैसला किया है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment