लुधियाना| शहर में कारों से टायर चोरी की बढ़ती वारदात पर लगाम कसते हुए कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31 चोरी किए टायर, रिम्स और एक कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह, शिवाराज सिंह, मनोज उर्फ अमित, बलविंदर सिंह उर्फ जशन और मनीदीप सिंह उर्फ दीपु के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से वर्ना कार (नंबर DL-3-C-BP-2890) भी बरामद की, जिसे गिरोह वारदात के दौरान इस्तेमाल करता था। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से लुधियाना और आसपास के इलाकों में कारों से टायर चोरी कर अवैध रूप से बेचने का धंधा कर रहे थे। पुलिस को शक है कि यह गिरोह कई और वारदातों में शामिल रहा है। आगे की पूछताछ से और खुलासे होने की संभावना है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि इस कार्रवाई से शहर में लगातार सामने आ रही टायर चोरी की वारदात पर अंकुश लगेगा है।
5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 31 टायर, रिम्स व 1 कार बरामद की
1