Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस के 5 साल बनाम बीजेपी के शासन के डेढ़ साल का विवाद गहराता जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने हाल ही में कहा था कि हमारी सरकार ने डेढ़ साल में ही विकास के इतने काम कर दिखाए हैं जितने कांग्रेस सरकार ने पांच सालों में भी नहीं किए थे. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर इस मुद्दे पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, “जब मैं ये कहता हूं कि पांच साल बनाम डेढ़ साल तो हमारे विपक्ष के कुछ साथियों को दिक्कत होती है. मैं उनसे कहता हूं कि इसमें दिक्कत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हाथ की सफाई, जादूगरी और मेहनत और ईमानदारी में बहुत बड़ा अंतर होता है. कांग्रेस की पिछली सरकार के 5 साल बनाम हमारी सरकार के डेढ़ साल में यही फर्क है.”
जादूगरी और ईमानदारी में बहुत बड़ा अंतर होता है। कांग्रेस की पिछली सरकार के 5 साल बनाम हमारी सरकार के डेढ़ साल में यही फर्क है। pic.twitter.com/wFf2G2dy5o
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 28, 2025
उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री, विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधि पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. उनकी ये मेहनत सभी को देखनी चाहिए.
अशोक गहलोत को कहा जाता है जादूगरबता दें कि जादूगरी का जिक्र करके सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है, क्योंकि अशोक गहलोत को राजस्थान में जादूगर के नाम से भी जाना जाता है.