अमृतसर | 2 दिन पहले एके सेगा 308 असॉल्ट राइफल, 2 ग्लॉक पिस्तौल समेत पकड़े 5 तस्करों की निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम छापेमारी कर रही है। टीम को 2 ग्रेनेड और हथियारों के खेप छिपाकर रखने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 2 दिन में पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी मगर अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है। सभी आरोपी 5 दिन के रिमांड पर हैं। आरोपी पुलिस को मिसगाइड कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, ग्रेनेड और हथियारों के खेप किसी जमीन में दबाए जाने की आशंका है, जिसके बारे में पता करने के लिए सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि पांचों आरोपी आईएसआई की ओर से भेजे हथियारों की सप्लाई जग्गू के करीबी नव पंडोरी को करने जा रहे थे जिन्हें गांव कलेर हाईवे पर स्पेशल सेल की टीम ने काबू किया था। भास्कर न्यूज | अमृतसर काउंटर इंटेलीजेंसी की टीम ने 2 ग्लॉक सहित 5 पिस्तौल के साथ तस्कर को काबू किया है। आरोपी की पहचान भरतप्रीत सिंह (24) िनवासी गांव माड़ी मेघा, तरनतारन के रूप में हुई है। आरोपी ने 2 दिन पहले हथियारों की खेप तरनतारन के गांव डलीरी के सरहदी इलाके से उठाई थी और घर में छिपाकर रखी थी। आरोपी 5 साल से हेरोइन-हथियार तस्करी कर रहा है। आरोपी पर 2020 में थाना चाटीविंड और 2022 में थाना खालड़ा में एनडीपीएस सहित कई एक्टों में पहले से 2 केस दर्ज हैं। आरोपी भरतप्रीत 2022 में जेल से जमानत पर बाहर आया और फिर से तस्करी शुरू कर दी। सीआई की टीम को सोमवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी भरत बाइक पर सवार होकर हथियारों की खेप लेकर गांव ईबण से होते हुए गांव मुलेचक्क रोड की ओर आ रहा है, जिसके बाद सीआई की टीम ने आरोपी को घेरा डालकर काबू किया। हथियार गैंगस्टरों को सप्लाई होने थे। पकड़े गए आरोपी से बरामद मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करते हुए पूछताछ कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ थाना एसएसओसी में केस दर्ज किया गया है। भरतप्रीत को एक पिस्तौल की सप्लाई करने के 25 हजार रुपए मिलते थे। इस तस्करी के काम में उसके 2 साथी जो तरनतारन के रहने वाले हैं, वह साथ देते थे। फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है।
5 साल से तस्करी कर रहा था भरतप्रीत, 2 केस पहले से दर्ज
2