2
अमृतसर| आम आदमी पार्टी पंजाब भर के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए सभी गांवों में युवा क्लब स्थापित कर रही है। राजासांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव झंझोटी में प्रत्येक गांव में युवा क्लब बनाने के लिए युवा क्लब समन्वयकों की बैठक बुलाई गई। हलका संगठन इंचार्ज एवं डायरेक्टर डेयरी विकास बोर्ड पंजाब दलजीत सिंह यूथ क्लब हलका कोऑर्डिनेटर हरदीप सिंह, माझा जोन मीडिया सचिव वरुण राणा, मीडिया इंचार्ज सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह, मलकीत सिंह और 50 गांवों से आए युवा क्लब संयोजक शामिल हुए। हर गांव में युवा क्लब बनाने और गांवों में युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया।