अमृतसर| थाना रमदास के अधीन आते अड्डा सुधार स्थित एक निजी अस्पताल पर 50 लाख फिरौती न देने पर बाइक सवार 2 नकाबपोश फायरिंग करके फरार हो गए। घटना 11 जुलाई शाम 6.40 बजे की है। भंगू अस्पताल के संचालक कुलविंदर सिंह ने बताया कि 25 मई को रात 11 बजे भी उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर जीवन फौजी बताते हुए 50 लाख रुपए मांगे थे। उन्होंने थाना रमदास में 1 जून को इस बाबत पर्चा दर्ज कराया था। कुलविंदर ने बताया, शुक्रवार शाम 6.40 बजे बाइक सवार 2 नकाबपोश अस्पताल के सामने आकर रुके और पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल से 3 फायर किए। कुलविंदर सिंह एक तरफ बैठे थे, जिस कारण गोली उन्हें नहीं लगी। फायर अस्पताल के फ्रंट शीशे पर लगे, जिससे शीशा टूट गया। हमलावर माकोवाल गांव की ओर भाग गए। जाते वक्त भी उन्होंने हवाई फायर किया। थाना रमदास पुलिस जांच में जुटी है। फायरिंग के 3 मिनट बाद शाम 6:43 बजे कुलविंदर सिंह के मोबाइल पर फिर विदेशी नंबर से कॉल आया। खुद को गैंगस्टर जीवन फौजी बताया और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। आज तो सिर्फ ट्रेलर था। हालांकि गोली चलाने वाले युवकों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने 2 आरोपियों सवरन सिंह उर्फ जीवन फौजी आैर हरजिंदर सिंह निवासी सहजादा कलां डेरा बाबा नानक के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है, जबकि 2 अज्ञात हमलावर शामिल हैं। कुलविंदर ने बताया हमलावर सामने आने पर वह पहचान सकते हैं।
50 लाख फिरौती न देने पर अस्पताल पर फायरिंग, कहा- यह तो ट्रेलर था
by Carbonmedia
written by
www.bhaskar.com
5