Pratapgarh News: यूपी एसटीएफ को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तर प्रदेश ने प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश गुफरान उर्फ छंगू को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई गंभीर धाराओं में वांछित था और काफी दिनों से फरार चल रहा था.
एसटीएफ के अनुसार गुफरान उर्फ छंगू निवासी खमपुर थाना दिलीपपुर प्रतापगढ़ को 30 जून की सुबह करीब 11:40 बजे कलियना नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. वह फरार रहने के दौरान लगातार अपनी पहचान छुपा रहा था और किसी बड़े अपराध की फिराक में था.
अपराधी पर घोषित था 50 हजार इनामपुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गुफरान पर 17 जून 2025 को थाना पट्टी क्षेत्र में इखलाक नामक व्यक्ति और उसके साथियों से गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप है. इस घटना के बाद पीड़ित अल्ताफ अहमद ने पट्टी थाने में FIR दर्ज कराई थी जिसमें आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 191(2), 191(3), 190, 115(2), 61(2), 109(1), 351(3) और 7 सीएलए एक्ट लगाई गई थीं. तभी से वह फरार चल रहा था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था.
एसटीएफ प्रयागराज इकाई को सूचना मिली कि गुफरान किसी अन्य जगह भागने की तैयारी में है. इसके बाद डीएसपी शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण और निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. टीम में इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल साजित अली, प्रभंजन पांडेय, अजय सिंह यादव और चालक रामलखन पाल शामिल थे.
CLA एक्ट में था वांटेडसूत्रों के अनुसार गुफरान का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है. सीएलए एक्ट (Criminal Law Amendment Act) के तहत उस पर शांति भंग करने भीड़ को उकसाने और अवैध गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है. CLA यानी क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट का इस्तेमाल आमतौर पर उन मामलों में किया जाता है जहां भीड़ इकट्ठा कर उपद्रव फैलाया गया हो या किसी समुदाय विशेष को निशाना बनाया गया हो.
गिरफ्तारी के बाद गुफरान को पट्टी थाने लाया गया और वहीं दर्ज मामले में उसे दाखिल कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. स्थानीय पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
एसटीएफ ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही साफ कर चुके हैं कि अपराधी या तो जेल में होंगे या प्रदेश से बाहर. इसी दिशा में एसटीएफ लगातार फरार और इनामी अपराधियों को निशाना बना रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी: बागपत में क्रिकेट विवाद पर सिपाही अजय की हत्या, प्राइमरी स्कूल टीचर पर आरोप
50 हजार का इनामी गुफरान उर्फ छंगू प्रतापगढ़ से अरेस्ट, हिंसक झगड़े और CLA एक्ट में था वांछित
2