1
पट्टी | जिला रोजगार उत्पत्ति, हुनर विकास और प्रशिक्षण अधिकारी विक्रमजीत ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 जून तक कुल 8 प्लेसमेंट कैंप लगाए गए। 519 युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी के मौके मिले। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 3 विशेष कैंप लगाए गए। इनमें 167 युवाओं की पहचान स्वरोजगार के लिए की गई। करियर गाइडेंस के तहत 357 युवाओं को रजिस्ट्रेशन गाइडेंस, 379 को व्यक्तिगत मार्गदर्शन, 213 को ग्रुप गाइडेंस दी गई।