बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत चुनाव आयोग ने अब तक प्राप्त आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस बीच चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. इसके साथ टीएमसी सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की भी मांग की है.
दरअसल, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “चुनाव आयोग ने दावा किया है कि बिहार में एसआईआर के तहत कुल 56 लाख अवैध मतदाता पाए गए हैं.” मोइत्रा ने चुनाव आयोग के आंकड़ों को बिहार की सीमा सुरक्षा से जोड़ते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अगर केंद्र सरकार सोचती है कि बिहार में 56 लाख लोगों ने घुसपैठ की है, तो उस वक्त गृह मंत्रालय क्या कर रहा था? बिहार में सीमा संबंधी मुद्दे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आतीं हैं, तो यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी है और उन्हें इसके लिए इस्तीफा दे देना चाहिए.”
सांसद ने चुनाव आयोग को बताया भाजपा की शाखा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “भारत के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. चुनाव आयोग, जो एक संवैधानिक तंत्र है, वो भाजपा की शाखा की तरह काम कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता की तरह बोलते हैं.”
उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने 22 जुलाई को जो आंकड़ा जारी किया था, उसमें जिन लोगों का पता नहीं चल पाया, उनकी संख्या 11,484 थी, लेकिन 23 जुलाई को जो आंकड़ा सामने आया उसमें यह संख्या 11,484 से बढ़कर 1 लाख से भी ज्यादा हो गई. मतलब 24 घंटे के अंदर इस आंकड़े में करीब 88 हजार मतदाता और जोड़ दिए गए.
चुनाव आयोग ने जारी किया आंकड़ा
बिहार में जारी एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को खुलासा किया कि करीब 1 लाख मतदाता ऐसे पाए गए हैं जिनका पता नहीं लगाया जा सका है. हालांकि, अन्य 55 लाख मतदाताओं में मृत मतदाता, ऐसे मतदाता जिनका जो स्थायी रूप से किसी अन्य स्थान पर चले गए है और ऐसे भी मतदाता शामिल हैं, जिनका नाम एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत किया गया था.
यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने कहा था अंग्रेजी बोलने वालों को शर्म आएगी, राहुल गांधी का जवाब- इंग्लिश ही सबसे पावरफुल भाषा
’56 लाख अवैध मतदाता कहां से आए?’, बिहार SIR पर भड़की महुआ मोइत्रा, मांगा अमित शाह का इस्तीफा
1