6 महीने का इंतजार खत्म! हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष का होगा ऐलान, राजीव बिंदल संभालेंगे जिम्मेदारी?

by Carbonmedia
()

Himachal Pradesh BJP President: हिमाचल प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. सोमवार (30 जून) को शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नामांकन पत्र ही दाखिल किया गया, जो मौजूदा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का था. इस तरह यह तय हो गया है कि यदि कोई अप्रत्याशित स्थिति न बनी तो डॉ. बिंदल ही प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे.
चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 से 2 बजे तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चली. नामांकन वापसी की समयसीमा सोमवार शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. अब मंगलवार को शिमला के पीटरहॉफ में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आधिकारिक घोषणा करेंगे.
राष्ट्रीय परिषद के 8 सदस्यों का चयन किया जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय परिषद के 8 सदस्यों का भी चयन किया जाएगा. इनके लिए भी सोमवार को नामांकन दाखिल किए गए हैं. आठ लोगों गोविन्द सिंह ठाकुर, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा, रश्मि धर सूद, पायल वैद्य, राजीव सैजल, संजीव कटवाल, पवन काजल ने राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
सूत्रों के अनुसार, डॉ. राजीव बिंदल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर और संगठन के बड़े नेताओं का समर्थन प्राप्त है. वहीं, अन्य संभावित दावेदारों में राजीव भारद्वाज, इंदू गोस्वामी, विपिन सिंह परमार जैसे नाम चर्चा में थे. लेकिन आखिर में किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. इससे साफ हो गया कि हाईकमान ने अंततः बिंदल के नाम पर सहमति बनाई है.
6 महीने से चल रहा अध्यक्ष पद का इंतजार अब खत्म
कुल मिलाकर, हिमाचल बीजेपी में 6 महीने से चल रहा अध्यक्ष पद का इंतजार अब खत्म होने वाला है. मंगलवार को औपचारिक घोषणा के साथ ही डॉ. राजीव बिंदल की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है. बता दें कि फिलहाल हिमाचल में डॉ राजीव बिंदल बीजेपी के अध्यक्ष हैं. पहली जुलाई को भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment