6 महीने में ₹47,000 करोड़ के IPO आए:नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दुनिया का चौथा बड़ा IPO प्लेटफॉर्म, पहले नंबर पर नैस्डैक ग्लोबल

by Carbonmedia
()

भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2025 की पहली छमाही में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान 47,000 करोड़ रुपए के फंड ऑफर के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ग्लोबल IPO की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहा। इश्यू की संख्या के लिहाज से 73 IPO के साथ शीर्ष पर रहा। नैस्डैक 66 IPO के साथ दूसरे पर रहा। SP ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक पहली छमाही में दुनियाभर में IPO के जरिए कुल 5.31 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए। इसमें NSE का शेयर 9% रहा। इस लिस्ट में नैस्डैक ग्लोबल मार्केट, NYSE और नैस्डैक ग्लोबल सेलेक्ट मार्केट टॉप पर रहे। इन एक्सचेंजों ने 2.5 लाख करोड़ जुटाए, जो जुटाई गई कुल राशि का 47% है। बीते साल से 24% कम, पर राशि 36% ज्यादा IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है। ————————- ये खबर भी पढ़ें… एंथम बायोसाइंसेज के IPO का आज आखिरी दिन मिनिमम ₹14,820 निवेश करने होंगे एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का IPO आज यानी 14 जुलाई से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इसमें 16 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 3395 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में 5.96 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। यानी कंपनी के मौजूदा शेयरधारक (जैसे कि प्रमोटर, निवेशक या अन्य बड़े शेयरधारक) अपने पास मौजूद कंपनी के शेयरों को बेचने के लिए जनता को पेश करेंगे। इसका मतलब यह है कि कंपनी पैसा जुटाने के लिए नए शेयर जारी नहीं कर रही, बल्कि पहले से मौजूद शेयर बेचे जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment