लुधियाना| मानसून की दस्तक के साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इनमें सबसे ज्यादा गंभीर डेंगू है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इससे बचाव के लिए पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने हर शुक्रवार को ‘डेंगू ते वार’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों, गांवों और शहरों में जागरूकता रैलियां, कार्यक्रम और लेक्चर किए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने कहा कि बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने और स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करने की अपील की। मास मीडिया विंग की टीम ने सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस, जवाहर नगर लुधियाना में 600 छात्रों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल कुलदीप सिंह और शिक्षक मौजूद रहे। टीम में जिला मास मीडिया एवं सूचना अधिकारी परमिंदर सिंह और जिला बीसीसी कोऑर्डिनेटर बरजिंदर सिंह बराड़ शामिल थे। तेज बुखार, सिरदर्द, बदन और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, थकावट और त्वचा पर रैश डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं। गंभीर मामलों में प्लेटलेट्स गिरने से खून बहने की आशंका होती है, जो जानलेवा हो सकता है। डॉ. रमनदीप ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ खड़े पानी में पनपता है। पानी की टंकियों और ड्रमों को ढक कर रखें। हफ्ते में एक बार सभी पानी वाले बर्तनों को खाली कर उल्टा रखें ताकि मच्छर पनप न सकें।
2