600 यूनिट बिजली माफी के बाद सरचार्ज बढ़ाना गलत: शशि गिल

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन की ओर से अपने उपभोक्ता के कई जनरल चार्जेज बढ़ा दिए गए हैं। इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। अब हर कोई अपना बिजली मीटर एमई लैब में टेस्ट करवाने से परहेज करेगा। क्योंकि जो फीस पहले 50 रुपए होती थी वह पावरकॉम ने बढ़ाकर 800 रुपए कर दी है। हालांकि इसकी बाकायदा रसीद मिलेगी पर अब लोग अपने बिजली मीटरों को टेस्ट नहीं कराएंगे। भाजपा नेता शशि गिल का कहना है कि आप सरकार ने पहले तो लोगों को 600 यूनिट फ्री दिए। परंतु अब खाली खजाना भरने को पावरकॉम की मदद से सरचार्ज बढ़ा दिए है। गिल ने कहा कि लोगों के घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जो काफी तेज चलते है। उपर से पावरकॉम द्वारा सरचार्ज बढ़ाकर लोगों की जेब पर डाका मारा जा रहा है जो सरासर गलत है। कचहरी चौक मार्केट के प्रधान अशोक कुमार का कहना है कि पंजाब के लोगों को दूसरे राज्यों के मुकाबले पहले ही बिजली काफी महंगी मिल रही है। वहीं अब रेगुलेटरी कमिशन ने बिना सोचे समझे पावरकॉम के कहने पर सरचार्ज बढ़ा दिए है। इससे लोगों का दिवाला निकल जाएगा। गुरु नानकपुरा निवासी रोशन लाल का कहना है कि सरकार और पावरकॉम ने पहले बिजली के रेट बढ़ाए और अब सरचार्ज बढ़ा दिए है। सरकार पावरकॉम के साथ मिलकर लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है। पावरकॉम लोगों से हर महीने मीटर का किराया वसूलती है तो फिर जला मीटर फ्री में बदलना चाहिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment