भास्कर न्यूज | अमृतसर छेहर्टा शेरशह सूरी रोड के लोग यहां से गुजरने वाली 66 केवी बिजली लाइन के नीचे अपने मकान बना रहे हैं। 220 केवी नारायणगढ़ से लेकर 66 केवी खंड़वाला बिजली घर को आने वाली इन लाइनों पर हर दो तीन महीने में कोई न कोई हादसा होता रहता है। परंतु पावरकॉम का प्रोटेक्शन एंड मेंटेनेंस विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। बुधवार शाम को इस लाइन के नीचे बने दो मंजिला मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ। जिससे मकान में लगे बल्ब पंखे, ट्यूबलाइट समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जल गया। वीरवार को इलाके के एसडीओ ने मकान का दौरान किया और लोगों को मकान की मंजिलें कम करने को कहा। वहीं एक महीना पहले भी इसी लाइन के नीचे बने एक मकान की माउंटी पर 66 केवी लाइन टकराने से खंड़वाला बिजली घर में फाल्ट आया था। जिसके कारण एक दर्जन फीडरों से चलने वाले 5 दर्जन से ज्यादा इलाकों की बिजली 10 घंटे तक बंद रही थी। आखिर में पीएंडएम विभाग के कर्मियों ने आकर मकान की माउंटी को तोड़ा और इलाके की बिजली चालू हो पाई। वहीं इस लाइन के नीचे एक से दो और फिर तीन मंजिला मकान बना रहे हैं। गौर है कि पिछले 8 सालों में इस 66 केवी बिजली लाइन के नीचे कई लोगों को करंट लगने से मौत हो चुकी है। जिसमें दो छोटे बच्चे भी है पर लोग बिना अपनी जान की परवाह किए मकान के उपर मकान बना रहे है।
66 केवी लाइन के नीचे मकान बना रहे लोग, विभाग बना मूक दर्शक
2