हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का अब बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा। 7 महीने से पेंडिंग बिल 93.39 लाख रुपए के बिल का डीडी चंडीगढ़ सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने कटवा दिया है। इसके बाद हिसार के बिजली निगम के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया। इसके बाद स्थानीय एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बता दें कि दिसंबर से लेकर अब तक बिजली बिल एयरपोर्ट का पेंडिंग था। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद हिसार एयरपोर्ट प्रशासन बिजली नहीं भर रहा था। कई बार मेल बिजली निगम की ओर से डाली गई इसका रिप्लाई दिया गया कि यह बिल चंडीगढ़ से भरा जाएगा। दोबारा रिमांइडर करवाने पर कहा कि जल्द भर देंगे। कभी कहा कि बिल चंडीगढ़ से भरा जाएगा। एयरपोर्ट प्रशासन के रवैये को देखते हुए बिजली निगम ने हिसार एयरपोर्ट को डिफाल्टर सूची में डाल दिया था। बता दें कि दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन की नींद टूटी। बिजली निगम के एसडीओ मुकेश रोहिल्ला ने बताया कि मंगलवार शाम को मुख्यालय की ओर से सूचना मिली है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बिजली बिल की पेंडिंग राशि 93.39 लाख रुपए की डीडी कटवा दी है। आज बिजली निगम के खाते में राशि आ जाएगी। 27 दिसंबर से हिसार एयरपोर्ट का बिजली बिल बकाया था। पीएम ने जिस दिन किया था उद्घाटन तब भी पेंडिंग थे बिल
14 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का शुभारंभ किया था। उस दौरान भी हिसार एयरपोर्ट का चार माह का बिजली बिल बकाया था। 9 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ विमान सेवा का उद्घाटन किया। तब भी हिसार एयरपोर्ट का बिजली बिल बकाया था। इस दौरान बिजली निगम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क साधा तो सिविल एविएशन हरियाणा व राज्य सरकार का है। हिसार एयरपोर्ट के अंदर है 33केवी का बिजली घर
हिसार एयरपोर्ट के अंदर बिजली निगम की ओर से 33केवी का बिजली घर बनाया हुआ है। जिसका 2 हजार किलोवाट का लोड है। इसका उद्देश्य यह है कि हिसार एयरपोर्ट में बिजली संबंधित समस्याएं न आए और बिजली कट से परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए हिसार एयरपोर्ट में 33केवी का बिजली घर बनाया हुआ है।
7 महीने से पेंडिंग हिसार एयरपोर्ट का बिल भरा:सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने 93.39 लाख रुपए का डीडी जमा करवाया, अब नहीं कटेगा कनेक्शन
1