जालंधर| सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस इन आईटी (एलई) का नतीजा शानदार रहा। डायरेक्टर कम-जिला रक्षा सेवा कल्याण अधिकारी कमांडर बलजिंदर सिंह विर्क (सेवानिवृत्त) ने बताया कि मास्टर ऑफ साइंस इन आईटी (एलई) के चौथे सेमेस्टर में अमनदीप कौर ने 7.83 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, भवनीत कौर और राहुल सिंह कोहल ने 7.67 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान और सपना ने 7.33 एसजीपीए प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्थान के प्रिंसिपल ने प्रो. हरजीत कौर (कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष), प्रो. मनजीत कौर, प्रो. रवीना, सूबेदार मेजर हरजिंदर सिंह, सुपरिंटेंडेंट विकास कुमार तथा सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई दी।
7.83 एसजीपीए के साथ अमनदीप प्रथम
2
previous post