75 के रजनीकांत के झड़ गए बाल, 65 के नागार्जुन की फिटनेस और गुड लुक्स का खुल गया राज

by Carbonmedia
()

मेगास्टार रजनीकांत का स्टारडम बेमिसाल है. कई दशकों से अपनी शानदार फिल्मों से लोगों को एंटरटेन कर रहे रजनीकांत एक बार फिर ‘कुली’ से दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं. इस फिल्म में एक और सुपरस्टार नागार्जुन भी हैंय फिल्म की मच अवेटेड रिलीज़ से पहले, एक वीडियो सामने आया है जिसमें 74 साल के रजनीकांत अपने ‘कुली’ को-स्टार की तारीफ़ करते हुए 65 वर्षीय नागार्जुन के लुक्स का ज़िक्र करते नजर आते हैं. इस दौरान मेगास्टार ने अपने बालों के झड़ने का मज़ाक भी उड़ाया और बताया कि उन्होंने नागार्जुन से अपनी हेल्थ का सीक्रेट बताने के लिए कहा था.
65 के नागार्जुन कैसे हैं इतने फिट? वीडियो में, रजनीकांत ने बताया कि कैसे नागार्जुन का किरदार, साइमन, कुली में एक खलनायक है और वह  फिल्म का सबसे बड़ा अट्रैक्शन है. उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने साइमन की भूमिका के बारे में सुना, तो मुझे यह देखने में दिलचस्पी हुई कि यह भूमिका कौन निभाएगा. जब लोकेश ने मुझे बताया कि नागार्जुन छह सिटिंग के बाद मान गए हैं, तो मैं हैरान रह गया. वह सिर्फ़ पैसे के लिए यह भूमिका निभाने वाले अभिनेता नहीं हैं. उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं है. उन्होंने हमेशा हीरो की भूमिका निभाई है.”
कुली स्टार ने 33-34 साल पहले 1991 में आई फिल्म शांति क्रांति में नागार्जुन के साथ काम करने को याद करते हुए बताया कि वह अब भी जवान दिखते हैं. रजनीकांत ने आगे कहा, “वह पहले से ज़्यादा जवान दिखते हैं. मेरे सारे बाल झड़ गए हैं, फिर भी वह अपनी स्किन और बॉडी को बनाए रखे हुए हैं. मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने यह कैसे किया, तो उन्होंने कहा, सिर्फ़ एक्सरसाइज और डाइट से.”
 

Superstar @rajinikanth garu shares a heartfelt message with all the lovely Telugu audience and talks about his experience working on #Coolie ❤️‍🔥❤️‍🔥#CoolieTelugu releasing worldwide August 14th Telugu States release by @asianreleases#CoolieFromAug14 @iamnagarjuna @Dir_Lokesh… pic.twitter.com/WhqYXCPcdI
— Annapurna Studios (@AnnapurnaStdios) August 4, 2025

क्या है नागार्जुन की फिटनेस का राज? पूछे जाने पर, नागार्जुन ने अपनी फिट बॉडी के राज़ बताए और बताया कि कैसे वह शाम 6:30-7 बजे तक खाना पूरा कर लेते हैं. इस दिग्गज अभिनेता ने अपने पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव को इसका क्रेडिट दिया, जिन्होंने उन्हें एक कंप्लीट जीवन जीने के लिए किसी भी बात को दिल पर न लेने की सलाह दी थी. साथ में शूटिंग के दौरान बिताए पलों को याद करते हुए, रजनीकांत ने कहा, “थाईलैंड में 17 दिनों की शूटिंग के दौरान हुई हमारी बातचीत को मैं कभी नहीं भूलूंगा. वह सिर्फ़ हैंडसम ही नहीं, एक जेंटलमैन भी हैं. मैंने अपने करियर में कई बार विलेन की भूमिकाए निभाई हैं, लेकिन मुझे भी लगता है कि काश मैं भी उनकी तरह साइमन की भूमिका निभा पाता; वह शानदार हैं.”
कुली कब होगी रिलीज? बता दें कि कुली में रजनीकांत और नागार्जुन के अलावा सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान ने भी अहम रोल प्ले किया है.  यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैय यह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 से क्लैश करेगी. 
ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ हुई फ्लॉप! 45 करो़ड़ के बजट में बनी फिल्म का 5 दिनों का कलेक्शन है शॉकिंग

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment