2
भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर के शिमलापुरी इलाके में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर उसी के भाई ने हमला कर दिया। घायल महिला गुरमीत कौर के मुताबिक, करीब तीन साल पहले उन्होंने अपने भाई को घर में रहने दिया था। लेकिन अब जब उन्होंने घर खाली करने को कहा तो मामला बिगड़ गया। गुरमीत कौर ने बताया कि जैसे ही उन्होंने भाई से घर खाली करने की बात कही, पहले तेज बहस हुई और फिर उसने उन पर अचानक हमला कर दिया। घटना के बाद वह खून से लथपथ हालत में खुद सिविल अस्पताल पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने सिर में 8 टांके लगाए। इसके बाद पीड़िता ने थाना शिमलापुरी पुलिस को शिकायत दी है।