भास्कर न्यूज | लुधियाना श्री राधा गोविंद सरकार एवं श्री दंडी स्वामी महाराज जी की कृपा और आशीर्वाद से श्री सिद्ध पीठ दंडी स्वामी मंदिर में चल रही श्री राम कथा (लंका कांड) में तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा मंच से वृंदावन से पधारे परम श्रद्धेय श्री गौर दास जी महाराज ने जीवन और भक्ति के गूढ़ रहस्यों को सरल शब्दों में समझाया। महाराज श्री ने कहा कि संसार रूपी कीचड़ में फंसे हुए मनुष्य को प्रभु भक्ति और सेवा के कमल को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने समझाया कि संसार में किसी ने हमारे साथ बुरा व्यवहार किया तो भी उस कीचड़ को मन में न रखें, बल्कि भक्ति रूपी कमल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि तभी प्रभु श्रीराम हमारे मन से कामरूपी मेघनाथ, विषय वासना रूपी रावण और आलस्य रूपी कुंभकर्ण का नाश कर पाएंगे।श्री गौर दास ने आगे कहा कि यदि हम जीवनभर भजन, प्रभु सेवा और उनके भक्तों की सेवा नहीं करेंगे तो मृत्यु के समय प्रभु का स्मरण संभव नहीं होगा और आत्मा 84 लाख योनियों में भटकती रहेगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि गृहस्थ धर्म का पालन करते हुए निरंतर भगवान का नाम जपना शुरू कर दें, ताकि इसी जन्म में प्रभु को प्राप्त किया जा सके। कथा का आयोजन पंडित श्री राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हो रहा है। मंदिर प्रांगण में वातावरण भक्ति रस में डूबा नजर आया। दंडी स्वामी मंदिर में श्रद्धालु ।
84 लाख योनियों से मुक्ति का मार्ग भक्ति में है
6
previous post