855 करोड़ रुपये में जमीन बेचने के बाद अब रियल स्टेट बिजनेस को लेकर Jeetendra ने किया रिएक्ट, बोले- वहां के लोग चालाक हैं

by Carbonmedia
()

Jeetendra Builder Days: दिग्गज एक्टर जितेंद्र कुछ साल पहले रियल स्टेट बिजनेस में एंटर हुए थे. उन्होंने जून में मुंबई के अंधेरी इलाके में एक जमीन का टुकड़ा 855 करोड़ रुपये में बेचा था. अब जितेंद्र ने रियल स्टेट बिजनेस और वहां के लोगों के बारे में बात की है.
जितेंद्र ने रियल स्टेट इंडस्ट्री को लेकर कहा ये
जितेंद्र ने यूट्यूब चैनल विजिनरी स्टूडियोज से बातचीत में कह, ‘मैं टिपिकल बिल्डिर नहीं हूं. टिपिकल बिल्डर प्रॉपर्टी बनने से पहले ही बेच देते हैं. लेकिन मुझे ये पसंद नहीं है. तो मैंने ये डिसाइड किया कि मैं पहले बिल्डिंग बनाऊंगा फिर उसे बेचूंगा. एक नॉर्मल बिजनेसमैन के तौर पर मैं शायद मूर्ख लगूं. मैंने फिल्म बिजनेस में 50 साल बिताए हैं और मेरे समय में बहुत अच्छे दयालु लोग थे. फिल्म बिजनेस में लोग इमोशनल होते हैं. लेकिन जब मैंने ये बिजनेस शुरू किया तो मुझे ये एहसास हुआ कि इनका अलग सिस्टम है.’
आगे उन्होंने कहा, ‘लोग चालाक हैं, सयाने हैं. शायद मैं उतना सयाना नहीं हूं. फिल्मों में लोग इमोशन्स के साथ काम करते हैं लेकिन रियल स्टेट में ये काम नहीं करता है. जो भी सक्सेसफुल बिल्डर हैं आज की तारीख में उन्होंने सभी ने अच्छे काम किए हैं और लोगों ने उनकी तारीफ भी की है. और जो लोग बदमाश हैं, जो सिर्फ निर्माण पूरा करके भाग जाते हैं. झूठे वादे करते हैं, उनमें से ज़्यादातर लोग सलाखों के पीछे हैं. आपके सिर्फ अच्छे काम के लिए आपकी तारीफ होती है.’
बता दें कि जितेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वो धरम करम, आंसू बने अंगारे, आदमी खिलौना, सपनों का मंदिर, रणभूमी, नफरत की आंधी, अमीरी गरीबी, सिंदूर, मुलाजिम, स्वर्ग से सुंदर जैसी तमाम फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal Dating: ‘इंडिया जान चुका है’, क्या आर जे महवश संग युजवेंद्र चहल ने कंफर्म की डेटिंग?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment